Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

धीरज साहू के ठिकानों पर IT की छापेमारी पर गिरिराज का कांग्रेस पर बड़ा आरोप- कुछ पैसे बिहार भी आने वाले थे

GridArt 20231020 130907891

पटना: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी और कैश बरामदगी के बाद खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) के निशाने पर कांग्रेस आ गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि अभी तो 300 करोड़ ही जब्त हुए हैं, 2-4 हजार करोड़ रखे होंगे. महादेव ऐप्स और कहां-कहां पकड़ा रहा है. धीरज साहू इनके कितने खातिरदार हैं. पैसे के बल पर कांग्रेस अगर सोच रही है कि मोदी को हरा देगी तो ऐसा नहीं हो सकता, वे पैसे कांग्रेस के पास ही जाने वाले थे और लगता है कुछ पैसे बिहार भी आने वाले थे।

19 दिसंबर को ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उससे क्या मतलब है? यह बैठक थोड़े ही है. अपने-अपने गुनाहों को छुपाने का गठबंधन है. बता दें कि कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के ओडिशा और झारखंड के ठिकानों पर आईटी ने छापेमारी की।

रविवार पांचवे दिन तक बोलांगीर जिले में सुदपाड़ा डिस्टिलरी इकाई में अधिकारियों को दो अलमारियों में रखी भारी नकदी मिली. बाद में अधिकारी 156 बैगों में नकदी को गिनती के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नजदीकी ब्रांच में ले गए. सूत्रों ने बताया कि डिस्टिलरी कंपनी से बरामद नकदी 200 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *