भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में युवाओं का जमावड़ा लगा ही रहता है। शहर में घूमने एकमात्र जगह भी तो सैंडिस कंपाउंड ही है। इधर सैंडिस कंपाउंड में एक युवती की महिला सिपाही द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।
युवती को महिला सिपाही ने पीट दिया। पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो और फोटो पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास भी पहुंचा है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला सिपाही उक्त युवती का हाथ पकड़कर ले जा रही है और रास्ते में उसके मुंह में थप्पड़ भी लगाती जा रही है।
युवती कुछ बोलने की कोशिश कर रही है पर महिला सिपाही उसकी नहीं सुन रही। एसपी सिटी अमित रंजन ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और उचित कार्रवाई होगी।