तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बच्ची की मौत, परिजनों में मातम का माहौल

IMG 6971 jpeg

बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं लोगों कि जान जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सहरसा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे के एक बच्ची की मौत हो गई। इस घटना कि सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई।

जानकारी के अनुसार, ग्वालपाड़ा – मधेपुरा एनएच 106 स्थित पस्तपार बाजार स्थित पुल से 100 मीटर आगे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने सड़क पार कर रही एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर मधेपुरा की ओर भाग निकलने में कामयाब रहा। मृत बच्ची की पहचान पस्तपार वार्ड 10 निवासी दिनेश कुमार यादव की 12 वर्षीय पुत्री रूची कुमारी के रूप में हुई। यह बच्ची कक्षा 6 की छात्रा थी।

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन देते मृत बच्ची का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पीड़ित परिवार में माहौल गमगीन हो गया। इस दौरान जानकारी देते हुए मृत बच्ची के पिता दिनेश कुमार यादव ने बताया की उनकी 12 वर्षीय पुत्री रूची कुमारी खेत से गोभी का पत्ता माथे पर लेकर घर जा रही थी। एनएच 106 स्थित पस्तपार बाजार से आगे पुल से 100 दूरी पर सड़क के पूरव से पश्चिम की ओर रूची सड़क पार कर रही थी।

इसी दौरान पस्तपार बाजार की और से एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने रूची को रौंदते हुए मधेपुरा की और भाग निकलने में कामयाब रहा। सड़क दुर्घटना देख जैसे ही आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुचे तबतक रूची की मौत हो गई। मृत बच्ची रुची कुमारी 6 वीं कक्षा की छात्रा थी। शव के पास मां रूबी देवी, दादी सबरी देवी, भाई अंकित कुमार, पिता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

इधर, इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया की पुल से 100 मीटर आगे सड़क पार कर रही बच्ची की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया गया है।