परीक्षा केंद्र पर छात्राओं का गुलाब के फूल से हुआ स्वागत, शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं

GridArt 20240201 131920413

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा आज गुरुवार से शुरु हो गई. पूर्वी चंपारण जिला में इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त जारी है. परीक्षा को लेकर बनाए गए 64 परीक्षा केंद्र में 4 केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां परीक्षार्थियों का स्वागत गुलाब का फूल देकर गया।

रंगोली से सजाया गया आदर्श परीक्षा केंद्रः आदर्श परीक्षा केंद्र पर रंगोली बनाये गए हैं और उन्हें अच्छे ढ़ंग से सजाया गया है. इन परीक्षा केंद्रों पर केवल छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां केंद्राधीक्षक, वीक्षक, अन्य स्टाफ से लेकर सुरक्षा तक में महिला अधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला मुख्यालय स्थित एलएनडी कॉलेज, रक्सौल में हजारीमल उच्च विद्यालय, पकड़ीदयाल में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बड़कागांव और चकिया में बीएएपी उच्च विद्यालय बारा चकिया कुमार इंटर परीक्षा के लिए आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

59 हजार 813 परीक्षार्थी दे रहे एग्जामः इंटर परीक्षा को लेकर जिला में बने 64 परीक्षा केंद्रों पर कुल 59 हजार 813 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इंटर विज्ञान में 17 हजार 764 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. वहीं आर्टस में 39 हजार 853 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जबकि इंटरमीडिएट कॉमर्स में दो हजार 195 और वोकेशनल कोर्स में एक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी लगाया गया है. धारा 144 निषेधाज्ञा लागू की गई है. सुरक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

प्रथम पाली में जीवविज्ञान की परीक्षाः गुरुवार से शुरु हुए इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के पहले दिन प्रथम पाली में साइंस में जीवविज्ञान और अर्ट्स में दर्शन शास्त्र की परीक्षा हो रही है. जबकि द्वितीय पाली में आर्ट्स और कॉमर्स के लिए अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 में शुरु हुई. जिसके लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व 9:00 बजे तक परीक्षाकेंद्र में आने की अनुमति थी. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 तक चलेगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे से 05:15 तक संचालित होगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.