बिहार के गोपालगंज में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मछली खिलाने के बहाने से घर बुलाकर खाने में जहर दे दिया। खाना खाने के बाद हालत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां, चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मुहल्ले का है।
हालत बिगड़ने पर दोस्तों को बुलाया
जानकारी के अनुसार, गोपालगंज के बंजारी मुहल्ले का तेजश्वी शर्मा अपने ही मुहल्ले की एक लड़की से प्रेम करता था। वो कल यानी रविवार को देर रात प्रेमिका ने उसे मछली चावल खाने के लिए घर बुलाया। वो गया और खाना खाया, लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। गंभीरता को देखते हुए तेजश्वी शर्मा ने अपने दोस्तों को इस घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद दोस्त लोग आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ से गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया।
शादीशुदा प्रेमी के है तीन बच्चे
मालूम हो कि, तेजस्वी पहले से ही विवाहित है और उसके तीन बच्चे भी हैं। तेजस्वी और उसकी प्रेमिका की मुलाकात कोर्ट में हुई थी। उसके बाद से वो लोग एक दीसरे के करीब आते चले गए। और दोनों में प्यार हो गया। इधर काफी दिनों से दोनों के बीच काफी मनमुटाव चल रहा था। वहीँ, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग का मामला तो सामने आ रही है, लेकिन अन्य पहलुओं से भी इसकी जाँच की जा रही है।