प्यार तो प्यार होता है, चाहे आपका हो या किसी और का. इश्क में लोग बिना किसी परवाह के न जाने क्या कुछ कर गुजरते हैं. कितने ही कवि प्रेम पर कविता कर महान हो गए. ऐसे में गालिब ने प्रेम पर लिखा है- “एतबार-ए-इश्क़ की ख़ाना-ख़राबी देखना, ग़ैर ने की आह लेकिन वो ख़फ़ा मुझ पर हुआ” सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख कर आप भी गालिब की शेर में खो जाएंगे. इसमें एक लड़का अपनी रूठी हुई प्रेमिका को मनाने के लिए बीच सड़क पर मिन्नतें करते हुए फिर रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद नेटीजंस ने भी काफी मजेदार प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर frosty_dumka नाम की आईडी से एक वीडियो अपलोड किया गया है. पांच दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को 3 लाख 50 हजार लोगों ने लाइक किया है, जबकि 1 करोड़ 40 लाख से अधिक लोगों ने अब तक इसे देखा है. इस वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक कपल की किसी बात पर अनबन हो गई है, जिस पर लड़की अपने प्रेमी से रूठ कर सड़क पर अकेली जाने लगती है. लड़का अपनी प्रेमिका के पीछे पीछे स्कूटी लेकर जा रहा है और उसे मनाने की कोशिश कर रहा है.
दोनों के बीच चाहे जिस भी बात पर लड़ाई हुई हो या लड़की प्रेमी की किसी बात पर रूठ गई हो, लेकिन वीडियो देखने के बाद कोई भी लड़के की ही तारीफ करेगें, लेकिन ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए कि लड़की लगातार सड़क पर आगे जा रही है लड़का स्कूटी लिए उसके पीछे-पीछे जाए जा रहा है और उसको मनाने की कोशिश कर रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भी इसपर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं हैं. एक यूजर ने लिखा है, “मेरा वाला तो चोर के चला गया था ऑटो से घर गयी थी .” एक यूजर ने लिखा है, “कैमरा वाले भैया पक्का सिंगल हैं… वरना इतना खाली समय, कैमरा पकड़ने की फुर्सत किसको है.” एक यूजर ने लिखा है, “इतना सब करने के लिए भी तैयार हैं, बस एक वफादार लड़की मिलनी भी चाहिए ना…” एक यूजर ने लिखा है, “ये लोग बहुत किस्मत वालो को मिलते हैं, वास्तव में लोगों की परवाह किए बिना किसी को मनाने की कोशिश करते हैं।