प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर खुद को लगाई आग, प्रेमी के घर वालों को रिश्ता मंजूर नहीं

Lover jpg e1705508366673Lover jpg e1705508366673

खबर झारखंड के सरायकेला से सामने आ रही है, जहां एक प्रेमिका ने प्रेमी के घर के बाहर खुद को जिंदा जला डाला। दोनों प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे लेकिन प्रेमी के घर वालों को रिश्ता मंजूर नहीं था। जिससे हताश प्रेमिका ने प्रेमी के घर से सामने अपनी जान दे दी।

मृतका की पहचान सोनी लोहार के तौर पर हुई है, जो कुख्यात अपराधी भट्टा लोहार की रिश्तेदार थी। बताया जा रहा है कि सोनी लोहार का बीएसएफ जवान भोला मुदी के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था हालांकि बीएसएफ जवान के परिजनों को दोनो का रिश्ता मंजूर नहीं था। इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार विवाद हो चुका था।

बताया जा रहा है कि सोनी लोहार कुख्यात अपराधी भट्टा लोहार की रिश्तेदार थी, जिसके कारण लड़के के परिजनों को यह रिश्ता कबूल नहीं था। बुधवार को प्रेमिका प्रेमी के घर के बाहर पहुंची और खुद को आग के हवाले कर दिया। लड़की जलती रही लेकिन किसी ने उसे बचाने तक की कोशिश नहीं की। जबतक पुलिस मौके पर पहुंची युवती की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
whatsapp