मैट्रिक परीक्षा में बेटियों का दबदबा, टॉप 3 में इन 2 लड़कियों ने बनाई जगह

GridArt 20250329 140139695GridArt 20250329 140139695

बिहार में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में शनिवार दोपहर 12 बजे शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ और बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया है. 82.11 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इनमें टॉप 3 में 2 लड़कियां शामिल हैं. साक्षी और अंशु ने 97.80% अंक के साथ टॉप किया है।

टॉप-3 में 2 लड़कियां शामिल

बीएसईबी बिहार बोर्ड की ओर से जारी मैट्रिक परीक्षा में समस्तीपुर की साक्षी कुमारी और बेतिया की अंशु कुमारी ने भोजपुर के रंजन वर्मा के साथ मिलकर संयुक्त रूप से टॉप किया है. इन तीनों को 489 नंबर आए हैं।

कौन है साक्षी कुमारी?

मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बनने वाली साक्षी कुमारी समस्तीपुर की रहने वाली है. वह जेपीएन हाई स्कूल नरहन की छात्रा है. उसे मैट्रिक परीक्षा 2025 में कुल 489 अंक आए हैं. 97.80% अंक के साथ उसने ये सफलता प्राप्त की है।

कौन है अंशु कुमारी?

मैट्रिक परीक्षा में साक्षी कुमारी और रंजन वर्मा के साथ संयुक्त रूप से टॉपर बनी अंशु कुमारी बेतिया की रहने वाली है. वह पश्चिम चंपारण जिले के नौतन स्थित भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा है. उसे भी मैट्रिक परीक्षा 2025 में कुल 489 अंक आए हैं. 97.80% अंक के साथ उसने ये कामयाबी हासिल की है।

23846785 baika23846785 baika

“आज घोषित परीक्षा में टॉप टेन में कुल 123 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है. जिसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र सम्मिलित है. पूरे राज्य में टॉपर लिस्ट में तीन विद्यार्थियों ने, जिसमें दो छात्रा और एक छात्र सम्मिलित है. इन्होंने 489 मार्क्स अर्थात 97.80% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.”- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

लड़कों ने लड़कियों को पछाड़ा

हालांकि कुल मिलाकर अगर सफलता का प्रतिशत देखें तो मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों ने लड़कियों को पछाड़ दिया है. 2025 के बीएसइबी मैट्रिक रिजल्ट के मुताबिक लड़कों का पास प्रतिशत 83.65 रहा, जबकि लड़कियों की पासिंग 80.67 फीसदी रही. आपको बताएं कि 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजि हुई मैट्रिक परीक्षा में 15.85 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts
whatsapp