तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने मारी बाजी, साइंस में प्रिया…आर्ट्स में अंकिता और कॉमर्स में रौशनी बनीं टॉप

IMG 2668IMG 2668

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 (12th Board Exam 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी बिहार बोर्ड की वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में 86.50% छात्र पास हुए हैं। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों (Bihar Board 12th Topper) ने टॉप किया है।

तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने किया टॉप

वहीं, बिहार बोर्ड 12वीं साइंस में प्रिया जायसवाल ने 484 मार्क्स (96.8 फीसदी अंक) के साथ टॉप किया है। आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी ने 473 अंक (94.6 फीसदी) हासिल कर टॉप किया है। वहीं, कॉमर्स में रौशनी कुमारी ने 475 मार्क्स (95 फीसदी) हासिल कर टॉप किया है। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम में 89.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि आर्ट्स का रिजल्ट 82.75 प्रतिशत और कॉमर्स का 94.77 प्रतिशत रहा है।

बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा करीब 13 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया गया है। इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे। परीक्षा 38 जिलों के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Related Post
Recent Posts
whatsapp