‘थोड़ा बढ़ा के दीजिए…’! महिला CO का घूस लेते वीडियो हुआ था वायरल…तब सरकार ने किया था सस्पेंड, अब इस शर्त के साथ हुए निलंबन मुक्त

IMG 1325IMG 1325

बिहार की एक महिला अंचल अधिकारी श्रेया मिश्रा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में अंचल अधिकारी श्रेया मिश्रा कहती हैं कि 25 हजार से थोड़ा बढ़ा के दीजिए. थोड़ा सा भी कर दीजिए. इस पर पैसे देने वाले ने कहा कि हमको कुछ रियायत रहेगा तब न. हम लोग तो साथ ही रहेंगे. रिश्वत लेने का यह खेल शाहपुर अंचलाधिकारी रहते किया था. वीडियो वायरल होने के समय श्रेया सारण के तरैया अंचलाधिकारी के पद पर पदस्थापित थी.

सितंबर 2024 में सस्पेंड हुई थी सीओ श्रेया

रिश्वत वाला वीडियो वायरल होने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने संज्ञान लिया. विभाग ने 9 सितंबर 2024 को आरोपी सीओ श्रेया मिश्रा को निलंबित कर दिया था. इस दौरान इनका मुख्यालय आयुक्त कार्यालय़ पटना निर्धारित किया गया. विभाग ने आरोप पत्र गठित कर आरोपी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा. तत्कालीन अंचल अधिकारी श्रेया मिश्रा ने शो-कॉज का जवाब दिया. अनुशासनिक प्राधिकार ने मामले की समीक्षा की. प्राधिकार ने मिश्रा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने एवं विभाग की कार्यवाही पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना किसी बंदोबस्त कार्यालय में राजस्व पदाधिकारी सह कानूनगो के पद पर पदस्थापित करने का निर्णय लिया.

 श्रेया मिश्रा वेटिंग फॉर पोस्टिंग

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने रिश्वत लेने की आरोपी सीओ श्रेया मिश्रा को निलंबन मुक्त करते हुए पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा है. इनका कार्यालय भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय निर्धारित किया गया है. साथ ही विभागीय कार्यवाही के संचालन का निर्णय लिया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव अरुण कुमार सिंह को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है .इस संबंध में विभाग ने 21 फरवरी को संकल्प पर जारी किया है.

whatsapp