बेतिया के राजकीय मध्य विद्यालय डुमरी महानवा स्कूल के छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया। मामला बेतिया के मझौलिया से हैं जहां बिहार शिक्षा परियोजना परिषद शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा छात्रों को निःशुल्क दिए जानें वाले स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरण में राजकीय मध्य विद्यालय डुमरी महानवा के छात्रों से अवैध वसूली जारी है। बैग के लिए प्रति छात्र 20-20 रुपये की मांग की गयी। इसे लेकर ग्रामीणों एवं छात्रों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
छात्र -छात्राओं ने बताया कि स्कूल बैग देने के नाम पर शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह, जंगबहादुर पटेल द्वारा अवैध वसूली की गई। छात्राओं ने आरोप लगाया कि जिसने नजराना नही दिया उसको निशुल्क स्कूल बैग नहीं दिया गया। इस अवैध वसूली में प्रधानाध्यापक प्रतिमा देवी को भी शामिल है।
सूचना पाकर विद्यालय में पहुंचे मुखिया पुत्र उपेन्द्र कुमार ने आक्रोशित ग्रामीणों एवं छात्रों को शांत कराया।तथा प्रधानाध्यापक प्रतिमा देवी और शिक्षक धर्मेंद्र सिंह को शिक्षक धर्म के मर्यादा का पालन करने तथा अवैध वसूली पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों पर आवश्यक कार्यवाई करने की मांग की।
बताते चलें कि शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों को डरा धमकाकर विद्यालय से भगाने का प्रयास किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफ्फिजुल रहमान ने बताया कि घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।