वर्ष 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी इस वक्त दो जिम्मेदारियां संभाल रही हैं। इन दिनों वो रोजगार गारंटी योजना के आयुक्त पद पर कार्यरत हैं। करीब एक साल के मातृत्व अवकाश के बाद पिछले महीने ही उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई।
राजस्थान ईजीएस में आयुक्त का पद बहुत महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की राज्य में क्रियान्वयन और उसकी देखरेख का पूरा जिम्मा ईजीएस आयुक्त के पास ही होता है। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित इस योजना से प्रदेश के लाखों लोग जुड़े हुए होते हैं।
वहीं दूसरी जिम्मेदारी है 8 महीने के बेबी बॉय की। दरअसल, टीना ने सितंबर 2023 में एक बच्चे को जन्म दिया और उनका बेटा अभी सिर्फ 8 महीने का है। पूरे राज्य (राजस्थान) में मनरेगा का कार्य संभालने के साथ वे एक मां की भी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं।
युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं टीना डाबी
टीना डाबी सबसे चर्चित आईएएस की लिस्ट में शामिल हैं। पहले वे सोशल मीडिया पर काफी फेमस रहती थीं। उन्हें सोशल मीडिया स्टार कहा जाता था। हालांकि, अब उन्होंने इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।
वर्ष 2015 में क्रैक किया था यूपीएससी परीक्षा
ऐसे तो हर परीक्षार्थी अपना बेस्ट देता है। लेकिन टीना डाबी को पूरी मेहनत करने के बाद भी यकीन नहीं था कि वो यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास कर पाएंगी। हर छात्र की तरह उनकी रातों की नींद उड़ गई थी। रिजल्ट आने से पहले तक वो बहुत स्ट्रेस में थीं। लेकिन उन्होंने न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि ऑल इंडिया लेवल पर टॉप भी किया। साल 2015 में टीना डाबी ने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी सीएसई परीक्षा क्लियर कर लिया।