सैलरी दो… नहीं तो, कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के बैठा यह युवक, 3 दिनों से कुछ नहीं खाया

GridArt 20240107 144812200

कड़कड़ाती ठंड में एक युवक नीलम फ्लाईओवर के ऊपर कपड़े उतार के धरने पर बैठ गया. आते-जाते लोगों ने जब उसे देखा तो सभी हैरत में पड़ गए. कपड़े उतार कर इस प्रकार से धरने पर बैठने का कारण पूछते हुए जब उससे बात की गई तो बताया कि उसका नाम सुमन बाबू है. पिता का नाम नाथूराम और मां का नाम वर्षा देवी है. वह यूपी के शिकोहाबाद का रहने वाला है.

वह अकेला ही फरीदाबाद में रहता है. सुमन बाबू ने बताया कि फरीदाबाद के पांच नंबर स्थित BTW यानी बिट्टू टिक्की वाले की दुकान पर सिक्योरिटी का काम करता था, जिसे एक सिक्योरिटी सर्विस के तहत किसी तिवारी नाम के शख्स ने ड्यूटी पर रखवाया था, लेकिन 1 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक उसकी सैलरी नहीं दी गई और उसे निकाल दिया गया. इसलिए वह प्रदर्शन कर रहा है.

पेमेंट होने तक यहीं बैठा रहूंगा

हालांकि, वह अब दूसरी कंपनी में काम कर रहा है, लेकिन बार-बार अपनी सैलरी मांगे जाने पर भी पेमेंट नहीं मिल रही है. अपने पैसों के लिए सुमन बाबू ने एक अनोखा तरीका अपनाया और वह नीलम फ्लाईओवर के ऊपर बीच सड़क पर कपड़े उतार कर बैठ गया. बता दें कि नीलम फ्लाईओवर का एक साइड का मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके चलते सुमन बाबू के धरने पर बैठने से आवागमन पर प्रभाव नहीं पड़ा. क्योंकि एक साइड का रास्ता बंद है.

तीन दिन से सिर्फ चाय-पानी

सुमन बाबू ने बताया कि उसने तीन दिन से कुछ नहीं खाया है. केवल चाय और पानी पर जीवित है. उसकी मांग है कि जिस शख्स ने उसे सिक्योरिटी पर रखवाया था, वह यहां पर आए और उसकी सैलरी दे, नहीं तो वह ऐसे ही बैठा रहेगा.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.