गणतंत्र दिवस पर दिखेगी नारी शक्ति की झलक, रश्मि ठाकुर करेगी अगुवाई
भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार कर्तव्य पथ पर आत्मनिर्भरता, नारी शक्ति और विकसित भारत की झलक दिखाई देगी। इस मौके पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के साथ फ्रांस के रफाल भी उड़ान भरेंगे। बता दें कि फ्रांस के फॉरेन लीजन के सैनिक भी परेड में हिस्सा ले रहे हैं जिनमें 5 से 6 भारतीय मूल के जवान भी होंगे। गणतंत्र दिवस की परेड की शुरूआत शंखनाद से होगी जिसमें करीब 100 कलाकार एक साथ इसका आवाह्न करेंगे।
गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी नारी शक्ति की झलक
अग्निवीर, वायु अग्निवीर और नौसेना अग्निवीर का एक संयुक्त दस्ता परेड में पहली बार मौजूद होगा जिसमें 48-48 की संख्या में सैनिक होंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर 21 तोपों की सलामी 105MM की लाइट गन से दी जाएगी और 2.4 सेकेंड के अंतराल पर कुल 52 सेकेंड तक गोले दागे जाएंगे। बता दें कि पहले 25 फाउंडर गन से 21 तोपों की सलामी दी जाती थी लेकिन पिछले साल इसे हटाकर 105 MM की स्वदेशी लाइट गन को शामिल किया गया है।
स्क्वॉड्रन लीडर रश्मि ठाकुर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में यहां कर्तव्य पथ पर वायु सेना की टुकड़ी की अगुवाई करेंगी।
भारत के इतिहास में पहली बार दिल्ली पुलिस की महिला दस्ता गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने जा रही है।
स्क्वॉड्रन लीडर रागी रामचंद्रन, स्क्वाड्रन लीडर शुभम के साथ अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर में सवार होकर गणतंत्र दिवस 2024 में वायुसेना का दम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
मैसूर की रहने वाली फ्लाइट लेप्टिनेंट पुण्या नंजप्पा गणतंत्र दिवस के मौके पर मिग-29 लड़ाकू विमान उड़ाएंगी।
गणतंत्र दिवस के परेड में भाग लेने वाली कंटिंजेंट कमांडर्स को सुनें। ये सभी पहले NCC की कैडेट रह चुकी हैं और सेना ने उन्हें हमेशा ही प्रेरित किया।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट आरती तोमर भी इस बार गणतंत्र दिवसे के फ्लाइपास्ट का हिस्सा हैं।
गणतंत्र दिवस परेड में नारी शक्ति प्रमुखता से नजर आएगी और परेड में पहली बार मिलिट्री नर्सिंग सर्विस का दस्ता शामिल होगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.