ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड Xiaomi ने रेडमी नोट 13 सीरीज को किया लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत
ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड Xiaomi ने रेडमी नोट 13 सीरीज को लॉन्च किया। इसकी शुरूआती कीमत 16,999 रुपये है। Xiaomi ने स्टैंड-आउट डिजाइन और फीचर्स के साथ प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए Redmi Note 13 सीरीज में तीन मॉडल रेडमी नोट 13 5G, रेडमी नोट 13 प्रो 5G और Redmi Note 13 Pro plus 5G शामिल हैं। यह स्मार्टफोन सीरीज 10 जनवरी से अमेजन, MI, MI होम और MI स्टूडियो और ऑथराइज्ड रिटेल पार्टनर्स पर मिलनी शुरू हो जायेगी।
Xiaomi इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने मीडिया से कहा, ” Redmi Note 13 सीरीज स्टैंड-आउट डिजाइन और फीचर्स की एक सीरीज के साथ प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए कंज्यूमर्स की आकांक्षा को दर्शाती है जो आम तौर पर फ्लैगशिप डिवाइसों से जुड़े होते हैं। शानदार हार्डवेयर और बेहतरीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस के साथ Xiaomi हाइपरओएस अपग्रेड के बाद और भी बेहतर हो जायेगा, यह अब तक की सबसे रोमांचक नोट सीरीज है।”
Redmi Note 13 की खासियत
Redmi Note 13 की कई खासियत बताई गई है। यह फोन 7.6 मिमी की मोटाई और 173.5 ग्राम का है। इसमें डिस्प्ले पर प्रो-ग्रेड 108 मेगारपिक्सल कैमरा और सुपर थिन बेजेल्स हैं। कंपनी के मुताबिक, रेडमी नोट 13 प्रो पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 7 एस जेन 2 प्रोसेसर, OIS के साथ 200 मेगापिक्सल का कैमरा और मजबूत कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है।
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP 68 प्रोटेक्शन के साथ एक बिल्कुल नया वेगन लेदर डिज़ाइन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा संरक्षित 3डी कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले और 120 वाट हाइपरचार्ज के साथ 200-मेगापिक्सेल कैमरा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.