Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘भगवान बड़ें हैं कि…,’ आईआईटी बाबा ने की भविष्यवाणी, बताया भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में किसे मिलेगी जीत

ByLuv Kush

फरवरी 22, 2025
IMG 1296

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार (23 फरवरी 2025) को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. अहम मुकाबले पर सबकी नजर टिकी हुई है. क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार इस मुकाबले पर अपना विचार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में देश के मशहूर ‘आईआईटी बाबा’ ने भी अपना विचार साझा किया है. उनका कहना है कि इस बार भारत को नहीं बल्कि पाकिस्तान की टीम को कामयाबी हासिल होगी. उन्होंने कहा, ‘इस बार हरवा देंगे हम इनको. तब तो मानोगे? जिताके नहीं माने. इस बार मैं पहले से बोल रहा हूं. इंडिया नहीं जीतेगी. चाहे विराट कोहली और सबको बोल दो वो अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा लें… अब जीत के दिखा दो जाओ. मैंने मना कर दिया अब नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी. भगवान बड़ें हैं कि तुम बड़े हो. अब देखा जाएगा. उल्टा कर दिया इस बार मैंने.’

‘आईआईटी बाबा’ का असल नाम अभय सिंह है. जिन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. अध्यात्म से जुड़ने से पहले उन्होंने कनाडा में कुछ वर्षों तक नौकरी भी की थी. मगर वहां दिल नहीं लगने की वजह से उन्होंने अध्यात्म की तरफ रुख किया. खबरों की माने तो अभय सिंह के पिछली भविष्यवाणियों में टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी शामिल है. उन्होंने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के विजयी होने की भविष्यवाणी की थी.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अबतक भारत और पाकिस्तान की पांच मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाफ ग्रीन टीम का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान को भारत के खिलाफ तीन, जबकि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ दो मुकाबलों में कामयाबी मिली है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading