गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस अब धनवार स्टेशन पर भी रुकेगी
भागलपुर। रेलवे ने गोड्डा से 16 अक्टूबर को चलने वाली और 14 अक्टूबर से दिल्ली से चलने वाली 14049/14050 अप-डाउन गोड्डा-दिल्ली-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव धनबाद मंडल के धनवार स्टेशन पर भी होगा। 14049 गोड्डा-दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस और 14050 दिल्ली-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस अप-डाउन में धनवार स्टेशन पर 02 मिनट तक रुकेगी।
जनता की मांग को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रेल मंत्री से गोड्डा नई दिल्ली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव धनवार स्टेशन पर करने के लिए अनुरोध किया था. रविवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से श्री मरांडी ने इस संबंध में बातचीत की और गोड्डा से दिल्ली के लिए गिरिडीह-कोडरमा होकर चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव उनके विधानसभा क्षेत्र धनवार में कराने का अनुरोध किया. उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया और रविदास की ही शाम 6:38 बजे उन्होंने धनवार में इस ट्रेन के ठहराव के आदेश जारी कर दिए. बाबूलाल मरांडी ने इसके लिए उनका और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया है.
बाबूलाल ने कहा कि अब उनके क्षेत्र की जनता को दिल्ली जाने के लिए आसानी से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी. यह ठहराव हमारे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. एक बार फिर से रेल मंत्री और प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद, जिन्होंने हमारे क्षेत्र की इस बड़ी मांग को स्वीकृति दी. धनवार की जनता को यह सौगात समर्पित है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.