हिंदू धर्म में गुड़हल फूल का संबंध देवी दुर्गा से माना गया है। बंगाल, असम, झारखंड, ओडिशा और बिहार की दुर्गा पूजा में देवी मां की पूजा और श्रृंगार में इस फूल का विशेष महत्व है। इस कारण से इसे ‘देवी फूल’ भी कहा जाता है। इसका एक नाम अड़हुल या ओड़हुल फूल भी है। यूं तो यह अनेक प्रकार के होते हैं, लेकिन लाल रंग के गुड़हल माता को विशेष रूप से प्रिय हैं।
गुरूवार 3 अक्टूबर, 2024 से नवरात्रि प्रारम्भ हो गयी है। इस शुभ मशीन पर साधक और भक्त माता रानी को खुश करने के लिए कई उपाय और टोटके करें। इनसे गुड़हल फूल से जुड़े उपाय बेहद शक्तिशाली माने जाते हैं। आइए जानते हैं देवी मां को प्रसन्न करने के लिए इस गुड़हल के फूल से बने 5 प्रभावशाली उपाय, जिसके बारे में कहा जाता है कि इससे बंद ताले भी खुल जाते हैं।
रामकृष्ण परमहंस मिले स्वामी सिद्धियाँ
अनेक हिंदू धर्मग्रंथों में गुड़हल के फूल का उल्लेख है। इस फूल को देवी दुर्गा के सौंदर्य और शक्ति का प्रतीक भी माना जाता है। सिद्धांत यह है कि देवी दुर्गा को चढ़ाने से मन की शांति होती है और जीवन में सफलता मिलती है। कहा जाता है कि राम स्वामीकृष्ण परमहंस ने अपनी साधना और पूजा में देवी मां की पूजा करने के लिए गुड़हल फूल बनाए थे और सिद्धियां मिली थीं।
गुड़हल फूल के औषधीय गुण
आयुर्वेद के अनुसार, गुड़हल के फूल की तासीर उपयोगी होती है और इसके कई औषधीय गुण होते हैं। हाई बीपी में गुड़हल फूल से बनी औषधि को बेहद प्रभावशाली माना जाता है। गुड़हल के फूल का पाउडर भी बनाया जाता है, जो त्वचा और बालों के लिए खतरनाक माना जाता है। पूर्वी और देहाती भारत में सौते से इस फूल का घरेलू नुस्खे के रूप में इस्तेमाल होता है।
गुड़हल फूल के उपाय
नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति: जिस व्यक्ति के जीवन में सब कुछ नेगेटिव हो रहा हो और वह मानसिक रूप बेचैन रहता हो, उसके लिए यह उपाय बेहद फायदेमंद है। दोपहर के समय आधा खिला हुआ गुड़हल का फूल तोड़कर माता रानी को अर्पित करें। इसके बाद वह फूल प्रसाद के तौर पर उस व्यक्ति को खिला दें, जिस पर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो। इससे अवश्य लाभ होगा।
कोर्ट-कचहरी के झंझट से मुक्ति: कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में छुटकारा पाने के लिए नवरात्रि के दिनों में घर में लाल गुड़हल का फूल लगाएं। साथ ही, मां दुर्गा को गुड़हल का फूल अर्पित करें। आप इस गमले में भी उगा सकते हैं और अपनी बालकनी में सजा सकते हैं। यह पौधा लगाने से ग्रहों के अशुभ असर भी दूर होते है।
धन संकट से मिलेगा छुटकारा: नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथियों को देवी माता की आराधना में गुड़हल फूल को अवश्य शामिल करें। धन संकट दूर करने केलिए माता रानी को इन तीनों तिथियों को सुबह-शाम 5-5 गुड़हल फूल चढ़ाएं।
बिजनेस में सफलता के उपाय: बिजनेस में सफलता और अपार धन पाने के लिए नवरात्रि में हर रोज मां दुर्गा का 5 लाल गुड़हल के साथ 5 पीले गुड़हल का फूल अर्पित करने से लाभ होता है। साथ में चीनी पाक मिठाई, बताशा, रसगुल्ला आदि का भोग लगाएं। इससे देवी मां अति प्रसन्न होती हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी यह उपाय फायदेमंद है।
कन्या पूजन के बाद करें यह काम: नवरात्रि में आप जिस दिन भी कन्या पूजन करते हों, उस दिन विधि-विधान से यह अनुष्ठान संपन्न करने के बाद देवी-स्वरूपा सभी कन्याओं को दक्षिणा के साथ गुड़हल पुष्प अर्पित करें। मान्यता है कि इससे बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं। घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।