सोने-चांदी की कीमतों में हुए बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में क्या हैं नए दाम
भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से चमक लौट आई है. सोमवार को सर्राफा बाजार 200 रुपये की बढ़त के साथ ओपन हुआ. इस दौरान दोनों धातुओं की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. फिलहाल सोने की कीमतों में 170 रुपये की बढ़त बनी हुई है और 22 कैरेट वाला सोने 57,237 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 62,440 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत 170 रुपये चढ़कर 72,170 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही हैं. देश के अन्य शहरों में भी सोने की कीमतों में आज उछाल बना हुआ है.
एमसीएक्स और विदेशी बाजार में सोने-चांदी का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.27 फीसदी यानी 166 रुपये की बढ़त के साथ 62,130 रुपये प्रति दस ग्राम चल रही है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.30 प्रतिशत यानी 213 रुपये के इजाफे के साथ 71,986 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं विदेश बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.35 फीसदी यानी 7.10 डॉलर चढ़कर 2,024.40 डॉलर प्रति औंस पर बिक रहा है. जबकि चांदी 0.60 प्रतिशत यानी 0.14 डॉलर चढ़कर 23.01 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
देश के प्रमुख चार शहरों में सोने-चांदी की कीमत
राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 150 रुपये चढ़कर 22 कैरेट वाला सोना 57,017 और 24 कैरेट शुद्धता वाले सोना का भाव 62,200 रुपये चल रहा है. जबकि चांदी की कीमत 62,200 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रहा है. जबकि मुंबई में 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 57,118 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,310 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. मुंबई में चांदी 230 रुपये चढ़कर 72,090 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही हैं.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 57,044 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 62,230 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 71,990 रुपये प्रति किग्रा चल रही हैं. चेन्नई में 22 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 57,292 तो 24 कैरेट वाला सोना 62,500 रुपये प्रति दस ग्राम में कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत यहां 72,340 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही हैं.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.