Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सोना और हुआ सस्ता, चांदी का चढ़ा कीमत, जानें 10 ग्राम सोना की क्या है कीमत

ByKumar Aditya

नवम्बर 6, 2023
GridArt 20231106 150342459 scaled

सोने (gold) की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है। सोने की कीमत (gold price) भारत में सोमवार को फिर 170 रुपये टूटकर 61,470 रुपये पर आ गई। इसी तरह, 22 कैरेट सोने की कीमत भी 150 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 56,350 रुपये हो गई। चेन्नई में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 62,180 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मुंबई, कोलकाता और बैंगलोर में, 61,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और दिल्ली में 61,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर सोने की कीमत है।

चांदी की कीमत

चांदी का भाव (Silver price) आज 200 रुपये प्रति किलोग्राम उछलकर 75,200 रुपये पर पहुंच गया। चेन्नई और हैदराबाद में, कीमती धातु 78,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में यह 75,200 रुपये प्रति किलोग्राम (silver price today) पर कारोबार कर रहा था। वहीं बेंगलुरु में चांदी 74,000 रुपये किलो बिक रही थी। चांदी हाजिर 0.2 प्रतिशत गिरकर 23.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना

खबर के मुताबिक, बीते शुक्रवार को $2,000 के स्तर से ऊपर उठने के बाद हाजिर सोना (gold) 0.4 प्रतिशत गिरकर 0444 GMT पर 1,983.49 डॉलर प्रति औंस पर था। अमेरिकी सोना वायदा 0.4 फीसदी गिरकर 1,990.60 डॉलर पर आ गया। एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट – दुनिया का सबसे बड़ा सोना-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, ने कहा कि शुक्रवार को उसकी होल्डिंग्स 0.20 प्रतिशत बढ़कर 863.24 टन हो गई।

कीमतों का भारत में होगा असर

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने हाल ही में कहा था कि रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंची सोने की कीमतें (gold price) भारत में त्योहारी सीजन के दौरान डिमांड को कम कर सकती हैं और खरीद की मात्रा तीन साल में सबसे कम हो सकती है। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है, और खरीद में गिरावट वैश्विक कीमतों में तेजी को सीमित कर सकती है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading