फिर महंगा हुआ सोना, जानिए अब 24 कैरेट गोल्ड के लिए कितनी चुकानी होगी कीमत
सोने की कीमतों में बुधवार को तेजी देखने को मिली। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों के मुताबिक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 62,230 रुपये हो गई है। इससे पहले ये 62,129 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, चांदी की कीमत करीब 71,000 रुपये प्रति किलो के आसपास चल रही है।
क्या है 22,20, 18 और 14 कैरेट सोने का भाव?
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 22 कैरेट सोने का दाम 60,730 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोने का दाम 55,380 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोने का दाम 50,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोने का रेट 40,140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
इंटरनेशनल बाजार में सोने और चांदी के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में एक सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। 24 कैरेट का सोना 0.05 डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 2,039 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी 0.22 प्रतिशत या 0.052 डॉलर बढ़कर 23.19 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रही है। बता दें, अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के बाद सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है और अब ये सीमित दायरे में कारोबार कर रही है।
वायदा में सोने और चांदी की कीमत
वायदा में सोने और चांदी में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। सोने का 05 अप्रैल,2024 का कॉन्ट्रैक्ट हल्की बढ़त के साथ 62,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का 05 मार्च,2024 का कॉन्ट्रैक्ट 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,270 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.