दो करोड़ 75 लाख के सोने के बिस्किट बरामद, गया में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई

GridArt 20240310 122025229GridArt 20240310 122025229

मुंबई जोनल यूनिट की विशेष सूचना के आधार पर डीआरआई की टीम ने गया के शेरघाटी के सबकला टोल प्लाजा के पास से भारी मात्रा सोना बरामद किया है. ये सोना कोलकाता से ग्वालियर कार के जरिए ले जाया जा रहा था. इसकी कीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं टीम ने 3 युवकों को भी गिरफ्तार किया है।

गया में डीआरआई की बड़ी कार्रवाई : बता दें कि आए दिन बिहार में डीआरआई की टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है, इस कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर गया के शेरघाटी से एक चार चक्का वाहन से लगभग दो करोड़ 75 लाख के सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं, वही तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार युवकों ने कबूल किया है कि यह सोना बांग्लादेश से भारत में तस्करी कर लाया गया है।

बिहार में आए दिन हो रही सोने की तस्करीः आए दिन बिहार में सोने की तस्करी हो रही है और भारी मात्रा में सोना पकड़ा भी जा रहा है. हालिया दिनों में ही डीआरआई की टीम के द्वारा पटना के पाटलिपुत्र स्टेशन से करोड़ रुपए के गोल्ड बरामद किए गए थे. अगर हम बात करें पिछले कुछ दिनों की तो सोने की तस्करी के मामले में काफी तेजी आई है. वहीं तस्कर सड़क हवाई और ट्रेन तीनों मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के रास्ते सोन बिहार में पहुंच रहा है।

कई बार पकड़े गए हैं सोने के तस्करः पिछले दिनों ही डीआरआई की पटना टीम ने 3:15 किलो सोना पकड़ा था. पहले भी कई बड़े मामले सामने आ चुके हैं अगर हम बात करें दिसंबर 2023 की तो गया एयरपोर्ट से म्यांमार के दो नागरिकों को पकड़ा गया था, जिसमें छह अन्य तस्कर भी शामिल थे, जिनके पास से लगभग 12 किलो सोना बरामद किया गया था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts
whatsapp