बिहार के रोहतास में घात लगाए अपराधियों ने बाइक सवार स्वर्ण आभूषण व्यवसायी की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गयी. स्वर्ण व्यवसायी का नाम सूरज सोनी है. बताया जाता है कि अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को 7 गोली मारी. उसके बाइक की डिक्की में रखे 150 ग्राम सोने का आभूषण, साढ़े सात किलो चांदी तथा 20 हजार से अधिक नगद लूट लिये।
क्या है मामलाः बड्डी थाना से महज 100 गज की दूरी पर यह वारदात हुई है. पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय सूरज सोनी आलमपुर में अपनी दुकान बंद कर मोहम्मदपुर गांव के सीकूही टोला स्थित अपने घर जा रहा था. इस दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. गोली मारकर अपराधी फरार हो गये. लोगों ने सूरज सोनी को घायल समझकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
“बड्डी गांव मे एक व्यवसायी की गोली मार हत्या की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.”- दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम सदर
पुलिस की कार्यशैली पर सवालः मृतक के चचेरे भाई अजय कुमार सोनी ने कहा कि भाई दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी दौरान उससे आभूषण छीनने की कोशिश की गई. उसने दे दिया ताकि जान बच जाए, इसके बाद भी उसे गोली मार दी गई. घटना की जानकारी होने के बाद चेनारी के स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम भी अस्पताल पहुंचे. इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।