राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान में हेल्थ डिपार्टमेंट ने ECG टेक्नीशियन के पदों पर लंबे समय बाद वैकेंसी निकाली है। इसके तहत प्रदेशभर में 241 पदों पर ECG टेक्नीशियन की भर्ती की जाएगी। 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan.com पर जाकर 21 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवार की नौकरी राजस्थान के किसी भी जिले में लग सकती है।
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-8 के आधार पर 32,300 रुपए से लेकर 85,500 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
आयु सीमा
राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं, उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
- उम्मीदवार गणित और विज्ञान में 12वीं पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार का राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए |
- उम्मीदवार को हिंदी और राजस्थान संस्कृति का भी ज्ञान होना चाहिए |
- उम्मीदवार के पास ईसीजी में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क देय होगा।
EWS श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपए का भुगतान करना होगा। दिव्यांग ,एससी, एसटी और वे उम्मीदवार, जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, उनको 250/- शुल्क देना होगा।