बिहार के युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका ! इस दिन लगेगा रोजगार मेला, जानिए पूरा डिटेल्स.

GridArt 20230927 090534699

बिहार सरकार राज्य में बेरोजगारी दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसके लिए समय-समय पर सभी जिलों में जिला नियोजनालय की ओर से जॉब कैंप का आयोजन कराया जाता रहा है. अब युवा भी सरकारी नौकरी का इन्तजार छोड़ प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार तलाश रहे हैं. ऐसे में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट डिप्लोमा या फिर किसी भी प्रकार की डिग्री धारी युवाओं के लिए जॉब पाने सुनहरा मौका है. उन्हें जॉब मुहैया कराने के लिए श्रम संसाधन विभाग की ओर से बेगूसराय जिले में 9 अक्टूबर को मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 20 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा लेगी और योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेगी।

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि इस रोजगार मेले में अलग-अलग स्थानों से कंपनी आएगी. इसमें दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ 9 अक्टूबर को जिला नियोजनालय में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पहुंचकर अपनी दावेदारी दे सकते हैं. कंपनी और जिला नियोजनालय की टीम के द्वारा उन्हें शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मेले में न्यूनतम 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी. जिन्हे कंपनी के द्वारा 15 हजार से लेकर 30 हजार तक वेतन और टीए डीए प्लस इंसेंटिव भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को मैट्रिक का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र आधार कार्ड साथ ही जिला नियोजनालय का निबंधन प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा।

रोजगार मेले (Rojgar Mela) में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेज रखने होंगे. कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों से रोजगार मेला स्थल पर ही आवेदन लिया जाएगा. साथ ही उनका साक्षात्कार होगा. चयन होने पर अलग-अलग शहरों में नौकरियां दी जाएगी. सभी कंपनियों में 15 हजार से लेकर 30 हजार वेतन पर नियुक्तियां होगी. जिला नियोजन कार्यालय से जारी जानकारी के मुताबिक जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों को http://www.ncs.gov.in पर निबंधित होना आवश्यक है।

15 से 20 निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां लेगी हिस्सा :

बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला 9 अक्टूबर को जिला नियोजनालय बेगूसराय में आयोजित की जाएगी. इस वार्षिक रोजगार मेले में 15 से 20 निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां हिस्सा लेगी. इस रोजगार मेले में आने वाले बेरोजगारों को विभिन्न प्रकार के कंपनियों में इंटरव्यू एक साथ देने का मौका और रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. जिसमें सिक्योरिटी, फाइनेंस, मार्केटिंग, इंश्योरेंस और टेक्निकल सेक्टर से भी कंपनियां यहां पर मौजूद रहेंगी. अगर आईटीआई, डिप्लोमा या बीटेक किए हुए हैं तो उनके लिए भी अलग से निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां शामिल होंगे. आपको बता दें कि यह रोजगार मेला युवक एवं युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगाया जा रहा है।

अभ्यर्थी के लिए योग्यता :

10 वीं पास, आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट या बीटेक

अभ्यर्थी के लिए जरुरी दस्तावेज :

शैक्षिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो

आयोजन तिथि : 9 अक्टूबर 2023

आयोजन स्थल : जिला नियोजनालय, बेगूसराय

ऐसे पहुंचे जिला नियोजनालय कार्यालय :

बेगूसराय बस स्टैंड या फिर रेलवे स्टेशन से बेगूसराय जिला नियोजनालय कार्यालय पहुंचने के लिए अभ्यर्थी पन्हास चौक के लिए कोई भी सवारी ले सकते हैं. पन्हास चौक पहुंचने के बाद वीर कुंवर सिंह प्रतिमा के पूरब दिशा में स्थित आईटीआई कैंपस में जाने के बाद संयुक्त श्रम भवन में जिला नियोजनालय के कार्यालय पहुंचकर अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.