देश की प्राइवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, तो बीएसएनएल के लिए अच्छे दिन आ गए हैं. जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान पर 20 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में बड़ी संख्या में यूजर एयरटेल और जिओ के सिम को बीएसएनल में पोर्ट करा रहे हैं।
बिहार में 4G के 113 नए बीटीएस चालू : देश की सार्वजनिक क्षेत्र की दूर संचार कंपनी बीएसएनएल की पूर्णत: स्वदेशी 4G मोबाइल सेवा के अंतर्गत पूरे बिहार में 4G के 113 नए बीटीएस चालू हो गए हैं. वहीं इस महीने 4G के 400 अतिरिक्त बीटीएस लगाए जाएंगे और दिसंबर तक पूरे बिहार में 4G सेवा शुरू हो जाएगी।
‘बिहार में बीएसएनएल के 4G सिम की बिक्री में हाल के दिनों में काफी बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक सप्ताह में 30000 से अधिक नए उपभोक्ता जुड़े हैं और प्रतिदिन 8 से 10 हजार की संख्या में बीएसएनएल की 4G सिम बिक रही है. काफी संख्या में लोग अपने नंबर को बीएसएनल में पोर्ट करा रहे हैं.”- शंकर प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल बिहार सर्किल
‘दिसंबर तक 4G सेवा शुरू हो जाएगी’ : बीएसएनएल के बिहार सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने बताया कि प्रदेश की सुदूर क्षेत्रों में पहले जहां बीएसएनएल का नेटवर्क बेहतर नहीं था वहां 4G सिचुरेशन वाले बीटीएस इंस्टॉल किया जा रहे हैं. सासाराम में 10 बीटीएस चालू किए गए हैं. बीटीएस उपकरण भारतीय उपक्रम सी डॉट, तेजस और टीसीएस की संयुक्त साझेदारी से बना है. बीएसएनएल को अभी सेवा में और सुधार करने की आवश्यकता है और इस दिशा में प्रयास जारी है. दिसंबर तक पूरे प्रदेश में बीएसएनएल की 4G सेवा सुचारु हो जाएगी।