नीतीश कैबिनेट के फैसले के बाद बिहार के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रमोशन दिया जा रहा है.इस कड़ी में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बिहार सूचना सेवा के 10 सहायक निदेशक और 3 उप निदेशकों को उच्चतर प्रभार दिया गया है।
इनके प्रमोशन की अधिसूचना सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है.मुख्यमंत्री के जन-संपर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार शुक्ल एवं मनोज कुमार को सहायक निदेशक से उप निदेशक का उच्चतर प्रभार दिया गया है।