Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अच्छी खबर:सैप जवानों के मानदेय में हुई 15 बढ़ोतरी

ByKumar Aditya

नवम्बर 3, 2023 #Bihar police, #Sap jawan
Screenshot 20231103 105043 Chrome

सैप जवानों के मानदेय में हुई 15 बढ़ोतरी

पटना। बिहार पुलिस में अनुबंध पर कार्यरत सैप बल (स्पेशल आग्जिलरी पुलिस) के सभी स्तर के कर्मियों के मासिक मानदेय में 15 की दर से वृद्धि की गई है। गृह विभाग (आरक्षी शाखा) ने इसका विस्तृत आदेश जारी कर दिया है। मानदेय बढ़ने के बाद सैप के जूनियर कमिशन्ड अफसर का मानदेय 20 हजार 700 रुपये से बढ़कर 23 हजार 800 रुपये, सैप जवानों का मानदेय 17 हजार 250 रुपये से बढ़कर 19 हजार 800 रुपये जबकि रसोइया का मानदेय 13 हजार 110 रुपये से बढ़कर 15 हजार 100 रुपये हो गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *