सरकारी नौकरी पाने कि इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बिहार में अभी स्वर्णिम काल कहा जा सकता है,जहां अलग-अलग विभागों में बहाली की जा रही है.शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा भर्ती की जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार बिहार में पुलिस विभाग में करीब 2 लाख की बढ़ोतरी होनेवाली है.इसके लिए सिपाही से लेकर दारोगा तक के पदों पर बहाली होनेवाली है.इतनी बड़ी संख्या में अलग-अलग विभागों में नौकरी की की प्रकिया इससे पहले नहीं हुई थी..
बताते चलें कि बिहार के विभिन्न विभागों में बहाली को लेकर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कई बार सार्वजनिक मंचों से घोषणा कर चुकें हैं.इस माह शिक्षा विभाग में बीपीएससी की तरह से 1.20 लाख शिक्षकों की भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया था और 1.20 लाख अतिरिक्त शिक्षक के पदों के लिए आवेदन लिए गये हैं और दिसंबर में परीक्षा होनावाली है.वहीं इसी माह डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि स्वास्थ्य विभाग में 1.50 लाख भर्ती की जायेगी और इसके लिए प्रकिया शुरू की जा रही है.तेजस्वी यादव ने कहा था कि 1.50 लाख के तहत डॉक्टर नर्स और पारा मेडिकल स्टॉफ की भर्ती की जायेगी.वहीं पुलिस विभाग में भी 2 लाख से ज्यादा की बहाली की जायेगी.इस बहाली को लेकर सीएम नीतीश कुमार पहले ही ही मुख्य सचिव को आदेश दे चुकें हैं।
इस बीच बिहार सशस्त्र पुलिस के डीजी अमरेन्द्र कुमार आंबेडकर ने कहा है कि पुलिस की संख्या बल में एक लाख की वृद्धि की गई है,और आनेवाले दिनों में बिहार में 2.28 लाख पुलिस बल की वृद्धि की जायेगी.इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है.आंबेडकर ने कहा कि बिहार पुलिस को हाल के दिनों में कई तरह की चुनौतियां मिल रही है जिसका मुकाबला करने की कोशिश की जा रही है.मेट्रो,एरोड्रम,स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे समेत अन्य वीवीआईपी इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की बढ़ती जा रही है.डीजी आंबेडकर विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में पुलिस प्रदर्शनी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान अपनी बात रख रहे थे।