प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार में 75,000 लाभुकों को उनके स्वीकृत आवास की पहली किस्त की सहायता राशि आज यानी सोमवार को हस्तांतरित की गई है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के सभागार, पुराना सचिवालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की उपस्थिति रही। इस दौरान भूमिहीन लाभुकों को 1लाख 20 हजार रुपये जबकि जिनके पास भूमि है उन्हें 40000 हजार रुपये दिए गए।
सरकार ने जारी किए 300 करोड़
ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बिहार में तमाम ऐसे जो भूमिहीन और आवासहीन लोग हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राशि जारी की जा रही है और प्रथम किस्त के रूप में 300 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई है। 75000 लोगों को आवास योजना का लाभ मिला है। तमाम लोगों को समान रूप से राशि का वितरण किया जा रहा है। वहीं लाभुकों ने बताया कि उनके पास आवास नहीं था और आवास बनाने के लिए 1लाख 20 हजार रुपए उन्हें राशि के रूप में मिले हैं। लाभुकों ने इसके लिए बिहार सरकार और भारत सरकार को धन्यवाद भी दिया।
गौरतलब हो कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत लाभुकों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आवास निर्माण में सहयोग दिया जा रहा है। यह कार्यक्रम बिहार सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे गरीब और बेघर परिवारों को स्थायी आवास उपलब्ध कराए जा सकें।