Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अच्छी खबर : कुमरसार से धौरी के बीच बदुआ नदी पर बनेगा पुल

ByKumar Aditya

नवम्बर 14, 2024
02 06 2023 mirzapur lucknow bridge 23430355

भागलपुर। बांका जिले के कुमरसार से धौरी के बीच बदुआ नदी पर 32.44 करोड़ की लागत से आरसीसी पुल बनेगा। इसको लेकर पथ निर्माण विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दी है।

कच्ची कांवरिया पथ पर स्थित इस पुल होकर सावन में लाखों कांवरियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। पुल निर्माण कराने का जिम्मा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दिया गया है। पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव अंजनी कुमार ने इस आशय की जानकारी विभाग के भागलपुर स्थित अधीक्षण अभियंता और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कार्य प्रमंडल के वरीय परियोजना अभियंता को दी है। यह पुल बांका जिलाअंतर्गत कच्ची कांवरिया पथ के 34वें किलोमीटर में स्थित कुमरसार में बनेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *