Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अच्छी खबर : विक्रमशिला-कटरिया के बीच 1153 करोड़ से बनेगा रेल पुल,2030 में चलने लगेगी ट्रेन

ByKumar Aditya

नवम्बर 7, 2024
images 7 jpeg

भागलपुर। भागलपुर में गंगा नदी पर तीसरे रेल पुल का निर्माण नए साल में शुरू हो सकता है। पूर्व-मध्य रेलवे ने विक्रमशिला से कटरिया के बीच डबल ट्रैक के रेलवे लाइन बिछाने के लिए 1153.26 करोड़ का टेंडर जारी किया है। निविदा की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी। जो 5 दिसंबर को बंद होगी। पुल के निर्माण के लिए चार साल का लक्ष्य रखा गया है। इस पुल के बन जाने से भागलपुर से ट्रेन सेवा के माध्यम से कोसी और सीमांचल जाने में सुविधा होगी।

2030 में चलने लगेगी ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे ने निर्माण का लक्ष्य 1460 दिन यानी चार साल तय किया है। यानी 2030 में इस नए पुल पर खगड़िया-कटिहार रेलखंड के नवगछिया के पास कटरिया स्टेशन से भागलपुर-कहलगांव के बीच विक्रमशिला स्टेशन के बीच ट्रेन चलने लगेगी। ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद भागलपुर पहली बार कोसी और सीमांचल से सीधे जुड़ जाएगा। इससे यात्रियों को वक्त कम लगेगा। पूर्व मध्य रेलवे के अभियंत्रण विभाग के वरीय अभियंता ने बताया कि ईपीसी ( इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मोड में इस पुल का निर्माण होगा।

वाई आकार का होगा पुल 

इस प्रोजेक्ट का 2030-31 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गंगा नदी पर बनने वाला रेल पुल वाई आकार का होगा। उत्तर दिशा में कटरिया व नवगछिया तथा दक्षिण दिशा में विक्रमशिला व शिवनारायणपुर स्टेशनों को जोड़ेगी। परियोजना में 22 लाख मानव दिवस का सृजन होगा। इससे इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *