मालदा से आनन्द विहार के बीच चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (2 ट्रिप)
03435 मालदा आनन्द विहार स्पेशल : 20 & 27 Nov. 2023
03436 आनन्द विहार मालदा स्पेशल : 21 & 28 Nov. 2023
मार्ग :- साहिबगंज – कहलगाँव – भागलपुर – जमालपुर – कियुल – पटना – आरा – बक्सर – डी डी यू – प्रयागराज – गोविन्दपुरी
#FestivalSpecialTrains2023
पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने छठ पर्व में यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने को लेकर एक छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 03435 मालदा टाउन आनंदविहार छठ स्पेशल आगामी 20 और 27 नवंबर को प्रत्येक सोमवार चलेंगी। मालदा से ट्रेन सुबह 9.30 बजे खुलेंगी। वहीं ट्रेन नंबर 03436 आनंदविहार टर्मिनल मालदा टाउन छठ स्पेशल ट्रेन आगामी 21 और 28 नवंबर को प्रत्येक मंगलवार को चलेंगी। आनंदविहार से ट्रेन शाम 6.30 बजे खुलेंगी। विशेष छठ पूजा ट्रेन का मार्ग पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत न्यू फरक्का, बोनिडंगा, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदामंडल के डीआरएम विकास चौबे ने दी है। उन्होंने कहा कि विशेष ट्रेन में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अपेक्षित भीड़ को कम करने के लिए मालदा टाउन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक छठ स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। तथा दीपावली और छठ पर्व के लिए अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची हेडक्वार्टर भेज दी गयी है। अनुमति मिलने पर दीपावली केपहले और भी पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणाएं होंगी।
ट्रेन नंबर 03435 मालदा आनंदविहार भागलपुर स्टेशन दोपहर 12.51 बजे, सुल्तानगंज दोपहर 1.19 बजे, जमालपुर दोपहर 2.08 बजे, अभयुपर 2.32 बजे, किऊल दोपहर 3.15 बजे पहुंचेंगी। इसी तरह लौटती में ट्रेन नंबर 03536 आनंदविहार मालदा किऊल स्टेशन शाम 4.20 बजे, अभयपुर शाम 4.54 बजे, जमालपुर शाम 5.28 बजे, सुल्तानगंज शाम 6.05 बजे और भागलपुर शाम 6.45 बजे आएगी।