अच्छी खबर : दुमका-भागलपुर रेलखंड में डबल लाइन बिछेगी

Screenshot 20231101 070940 Chrome

मालदा डिवीजन के दुमका-भागलपुर रेलखंड में डबल लाइन बिछेगी। डबल लाइन रेल ट्रैक की लंबाई 116.00 किमी होगी। इसके सर्वे के लिए 2.32 करोड़ की राशि को सहमति मिली है। दरअसल ईस्टर्न रेलवे के विभिन्न रेल रूटों में 279.22 किमी की नई रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है।

रेलवे बोर्ड ने नई रेल लाइन के सर्वे के लिए 5.58 करोड़ रुपये की राशि भी जारी कर दी है। इसको लेकर रेलवे बोर्ड के गति शक्ति निदेशक दीपक सिंह ने ईस्टर्न रेलवे जोन के जीएम अमर प्रकाश द्विवेदी को पत्र लिखा है। अब जल्द ही मालदा डिवीजन के साथ हावड़ा, आसनसोल और सियालदाह डिवीजन में नई रेलवे लाइन के सर्वे का कार्य शुरू होगा। चारों डिवीजन के 7 रेल खंडों में नई रेलवे लाइन में सबसे लंबी रेलवे लाइन का विस्तार दुमका-भागलपुर रेलखंड पर होना है।

नई रेल लाइन बिछने से रेल विस्तार में सहूलियत होगी। मालदा डिवीजन में भी नई ट्रेनों को चलाए जाने में काफी सुविधा होगी। मुख्यालय का निर्देश मिलने के बाद सर्वे का कार्य होगा।

– विकास चौबे, डीआरएम, मालदा डिवीजन

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.