NationalChhattisgarh

12वीं पास के लिए खुशखबरी, पुलिस विभाग में होगी 6 हजार पदों पर भर्तियां, ऑनलाइन करे आवेदन

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर ने 5967 पदों के लिए नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था।पुलिस मुख्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में 133 वैकेंसी के लिए 6 अक्टूबर को नोटिस जारी हुआ था। इन दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू की गई थी। राज्य में विधानसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लगने से इसे स्थगित कर दिया गया था। इन दोनों ही भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार वेबसाइट, cgpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती:-

आरक्षक जीडी : 5110 पद वाहन चालक : 235 पद ट्रेड्समैन : 623 पद जिलेवार पदों की संख्या:- चंदखुरी, रायपुर : 22 रेल रायपुर : 181 पीटीएस, माना, रायपुर : 20 महासमुंद : 92 गरियाबंद : 186 धमतरी : 108 भाटापारा : 98 रायपुर : 559 दुर्ग : 332 जांजगीर-चांपा : 28 रायगढ़ : 124 मुंगेली : 139 बिलासपुर : 168 गंडई पीटीएस, राजनांदगांव : 20 खैरागढ़-छुईखदान: 82 मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी : 228

कबीरधाम : 120 राजनांदगांव : 160 बेमेतरा : 110 एमटी. पूल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर : 48 बालोद : 128 बेमेतरा : 110 सरगुजा : 79 जशपुर : 106 सारंगढ़ – बिलाईगढ़ : 116 गौरेला-पेंड्रा मरवाही : 42 कोरबा : 177 सक्ती : 101 कोरिया : 37 बलरामपुर – रामानुजगंज : 259 सूरजपुर : 144 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर : 106 पीटीएस, मैनपाट : 39 बस्तर : 365 कोंडागांव : 104 कांकेर : 133 दंतेवाड़ा : 73 नारायणपुर : 477 सुकमा : 139 बीजापुर : 390 कुल पदों की संख्या : 5967

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 12वीं या कोई समकक्ष परीक्षा पास। आयु सीमा:- 18 से 28 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी ।

सैलरी:- 19500 रुपए प्रतिमाह। इसके अलावा एचआरए, डीए आदि भत्ते दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस:- इस प्रोसेस में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन, PST, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और लिखित परीक्षा शामिल है। पीईटी में लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ और 800 मीटर दौड़ शामिल है।

एग्जाम पैटर्न:- लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें जनरल नॉलेज, इंटेलिजेंस एबिलिटी, एनालिटिकल एबिलिटी और एरिथमैटिक से प्रश्न पूछे जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन:- ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं। सीजी पुलिस आरक्षक जीडी ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें। आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी