भागलपुर वासियों के लिये अच्छी खबर:6 स्क्रीन के साथ FM MALL में मल्टीप्लेक्स खुलने को तैयार

20231223 10234720231223 102347

भागलपुर के बरारी बियाडा क्षेत्र स्थित FM MALL में 6 स्क्रीन युक्त मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ रविवार को होगा। नार्मल स्क्रीन के साथ थ्री-डी मूवी का भी मजा लोग ले पाएंगे।पहले दिन दक्षिण फिल्मों के सिनेस्टार प्रभाष की सालार, शाहरूख अभिनित डंकी, सनी देओल की गदर-2, रणबीर कपूर की एनीमल, जवान और 1थ्री-डी फिल्म वार्नर ब्रास कंपनी की एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम प्रदर्शित की जाएगी।

FB IMG 1703248296254 jpgFB IMG 1703248296254 jpg

टिकट की बुकिंग बुक माई शो के जरिये आनलाइन भी की जा सकेगी। प्रबंध निदेशक डॉ. एम हसन ने बताया कि यहां छह स्क्रीन का पूरा सेटअप है। प्रबंधक अमित दुबे ने बताया कि 6 में से अभी चार स्क्रीन को ही शुरू किया गया है ।

यहां पिछले 10 साल से कोई अच्छा सिनेमा हॉल चालू नहीं है, जहां आप परिवार के साथ जा सके। यहां कई सिनेमा हॉल थे। लेकिन मेंटेनेंस बिल्कुल नहीं और गंदगी भरमार हैं, ऐसे में यहां के लोग पर्दा पर फिल्म देखने को तरस गए हैं।

जिला वासियों को मूवी देखते की इच्छा होती है तो करीब 100 किमी दूर देवघर जाना होता है। ऐसे में लोगों को मल्टीप्लेक्स की जरूरत महसूस हो रही थी। यह मल्टीप्लेक्स आधुनिक तकनिकों से लैस है।रविवार यानि कल से इसे चालू करने की योजना है।

और हां टिकट की बुकिंग आप https://fmcineplex.com/ पर जाकर कर सकते है। 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp