बिहार के लिए खुशखबरी, इन 12 जिलों में होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी निजात

GridArt 20230609 113327512

बिहार में बारिश के लिए तरस रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। जी हां, बिहार में एकबार फिर मानसून सक्रिय होने वाला है, जिसकी वजह से कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। बिहार के लोगों को तपती गर्मी से निजात मिलेगी।

मौसम विभाग ने खुशखबरी देते हुए बताया है कि आज से मानसून एकबार फिर एक्टिव हो रहा है। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात और बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के 12 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होगी। साथ ही वज्रपात होने की भी आशंका है।

मौसम विभाग ने जमुई, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, बांका, भागलपुर, मुंगेर और खगड़िया जिलों के लिए खास तौर पर अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग की माने तो 28 जुलाई से बिहार में मानसून सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद बिहार में भारी बारिश की संभावना है। गौरतलब है कि इस बार बिहार में 35 फीसदी कम बारिश हुई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.