Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BPSC TRE 3.0 पास अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी: इस तारीख को मिलेगी ज्वाइनिंग, साथ रखें ये दस्तावेज

ByLuv Kush

अप्रैल 27, 2025
Teachers jpg

बिहार में शिक्षक बनने का सपना देख रहे BPSC TRE 3.0 पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति और पोस्टिंग को लेकर अहम अपडेट जारी किया है। अब जल्द ही इन अभ्यर्थियों को अपने-अपने स्कूलों में योगदान करने का मौका मिलेगा।

अगले सप्ताह मिलेगी नियुक्ति, जानिए पूरी योजना

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने स्पष्ट कर दिया है कि TRE 3.0 पास अभ्यर्थियों की पोस्टिंग का काम अगले सप्ताह पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने ‘शिक्षा की बात हर शनिवार’ कार्यक्रम के दौरान बताया कि विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और शुक्रवार या शनिवार को ज्वाइनिंग का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

स्कूलों में शिक्षकों की कमी को ध्यान में रखकर होगी पोस्टिंग

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि पोस्टिंग के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि जिन स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, वहां प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों को भेजा जाए। इससे छात्र-शिक्षक अनुपात बेहतर होगा और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

सोमवार से स्कूलों में करें योगदान

अपर मुख्य सचिव के अनुसार, शुक्रवार या शनिवार को आदेश जारी होने के बाद सोमवार से सभी शिक्षक अपने-अपने आवंटित स्कूलों में योगदान कर लेंगे और शिक्षण कार्य प्रारंभ करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि ज्वाइनिंग प्रक्रिया में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।

लंबे समय से कर रहे थे इंतजार

गौरतलब है कि TRE-3 का विज्ञापन फरवरी 2024 में जारी किया गया था और मार्च 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा था। इसके बावजूद ज्वाइनिंग में देरी के कारण शिक्षक संघ ने पटना में आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। अब शिक्षा विभाग के ताजा बयान से अभ्यर्थियों को राहत मिली है।

ज्वाइनिंग के समय साथ रखें ये जरूरी दस्तावेज

ज्वाइनिंग के समय अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्र (शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नियुक्ति पत्र आदि) और उनकी छायाप्रति साथ लानी होगी। साथ ही पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड) भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *