क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच शुरू होते ही हर तरफ क्रिकेट प्रेमियों का खुमार देखने को मिल रहा है, शनिवार 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम, वर्ल्ड कप मैच में भिड़ने जा रही हैं। इस मैच को देखने अहमदाबाद जाने वाले क्रिकेट के दीवानों के लिए, पश्चिम रेलवे ने 2 विशेष ट्रेन दौड़ाने का फैसला किया है। भारतीय रेल इतिहास में यह पहली बार होगा, जब रेलवे ने विशेष वंदे भारत ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
बता दें कि 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ने वाली हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 32 हजार लोगों की है। मैच शुरू होने के दो दिन पहले ही सभी टिकट बिक चुके हैं। मुंबई से अहमदाबाद के दौरान क्रिकेट मैच से एक दिन पहले और मैच के दिन तड़के, यह दोनों ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगी।
क्रिकेट दीवानों के लिए चली विशेष ट्रेन
क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अहमदाबाद के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार पहली ट्रेन, 13 अक्टूबर रात 10 बजे मुंबई से अहमदाबाद के लिए निकलेगी और अगली सुबह 14 अक्टूबर को सुबह 6 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन मैच के दिन 14 अक्टूबर को सुबह 5 बजे मुंबई से निकलेगी और दोपहर 12 बजे यानी मैच शुरू होने से 2 घंटे पहले अहमदाबाद पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दोनों ट्रेन, सभी आवश्यक स्टेशनों पर रूकेंगी।