Mata Vaishno Devi के श्रद्धालुओं के लिए Good News, जल्द शुरू होगी यह सुविधा

IMG 9670IMG 9670

मां भगवती के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं का पुरानी गुफा खुलने का इंतजार आज खत्म होगा। श्रद्धालु श्राइन बोर्ड द्वारा पूजा-अर्चना के बाद पुरानी गुफा से मां वैष्णो देवी की प्राकृतिक पिंडियों के दर्शनों के लिए आगे बढ़ सकेंगे।

वहीं मकर संक्रांति पर श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा वैष्णो देवी भवन की तर्ज पर अर्द्धकुंवारी पर भी हवन यज्ञ सुविधा शुरू की जा रही है। इसमें श्रद्धालु 3100 रुपए का भुगतान कर परिवार संग (5 सदस्य) मां भगवती का गुणगान कर सकेंगे।

इस संबंध में सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने बताया कि इस बार भी हर वर्ष की तरह मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद आज पुरानी गुफा के कपाट खोल दिए जाएंगे। हालांकि श्रद्धालुओं को पुरानी गुफा से दर्शनों की अनुमति उस समय ही होगी जब यात्रा का आंकड़ा 10,000 से कम होगा।

उन्होंने बताया कि अगर भीड़ अधिक होगी तो श्रद्धालुओं को नई गुफा से ही दर्शन करने की अनुमति मौके पर मौजूद टीम द्वारा दी जाएगी।

whatsapp