भारतीय ट्रैवलर्स के लिए एक खुशखबरी है. थाईलैंड और श्रीलंका के बाद मलेशिया भी भारतीयों को बिना वीज़ा के ट्रैवल करने की अनुमति दे रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 दिसंबर से भारत के नागरिकों को तीस दिनों तक मलेशिया घूमने के लिए वीज़ा-फ़्री एंट्री मिलेगी. बीते रविवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने ये जानकारी दी।
क्या मलेशिया घूमने के लिए वीज़ा नहीं लगेगा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलेशिया तीसरा एशियन देश है जो भारतीयों को बिना वीज़ा के ट्रैवल करने की अनुमति दे रहा है. भारतीय ट्रैवलर्स 30 दिनों तक बिना वीज़ा के मलेशिया घूम सकते हैं. श्रीलंका और थाईलैंड के बाद अब भारतीय बिना वीज़ा के मलेशिया घूमने जा सकते हैं. फिल्हाल सऊदी अरब, बाहरैन, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, तुर्की और जोर्डन के नागरिक ही बिना वीज़ा के मलेशिया में सफ़र करने जा सकते हैं।
मलेशिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि वीज़ा-फ़्री सुविधा सिक्योरिटी क्लियरेंस पर निर्भर करेगी. आपराधिक रिकॉर्ड वाले यात्रियों को देश में बिना वीज़ा के एंट्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
किन देशों में भारतीयों को वीज़ा-फ्री एंट्री?
भारत के नागरिकों को कई देशों में वीज़ा-फ़्री एंट्री मिलती है. ये देश हैं
मलेशिया
थाईलैंड
श्रीलंका
कुक आईलैंड
फ़िजी
माइक्रोनेशिया
नियू
वनुआटू
ओमान
कतर
बारबाडोस
ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड
डोमिनिका
ग्रेनेडा
हैती
जमैका
मोंटेसेराट
किट्स एंड नेविस
विंसेंट एंड द ग्रेनेडाइंस
त्रिनिदाद एंड टोबैगो
भूटान
कजाखस्तान
मकाओ
नेपाल
अल साल्वाडोर
मॉरीशस
सेनेगल
ट्यूनीशिया
भारतीयों के अलावा चीन के नागरिकों को भी मलेशिया में वीज़ा-फ़्री एंट्री मिलेगी. इससे पहले चीन ने भी मलेशिया के नागरिकों को वीज़ा फ़्री एंट्री देने की बात कही थी. 1 दिसंबर से 30 नवंबर 2024 तक ये सुविधा मिलेगी. मलेशिया के पर्यटक चीन में बिना वीज़ा के 15 दिनों तक रह सकेंगे।
क्या वियनतनाम भी भारतीयों को वीज़ा-फ़्री एंट्री देगा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वियतनाम भी भारतीयों को वीज़ा-फ़्री एंट्री दे सकता है. इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. न ही वियतनाम के किसी प्रशासनिक अधिकारी का कोई बयान आया है. जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्वीडन, डेनमार्क और फिनलैंड के नागरिक बिना वीज़ा के ही वियतनाम घूम सकते हैं. गौरतलब है कि उम्मीदें जताई जा रही हैं कि जल्द ही वियतनाम भारतीयों को वीज़ा फ्री एंट्री देगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.