भागलपुर | छठ पर्व पर चलने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने ट्रेन नंबर 03435 मालदा टाउन – आनंद विहार टर्मिनल छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को भी चलेगी। पहले इस ट्रेन के संचालन की सूचना रेलवे ने 20 और 27 नवंबर के लिए जारी की थी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03436 आनंद विहार टर्मिनल मालदा टाउन छठ स्पेशल 14 नवंबर को भी चलेगी। इस ट्रेन की चलने की सूचना पूर्व रेलवे की ओर से सिर्फ 21 और 28 नवंबर के लिए जारी की थी। ये ट्रेन भागलपुर सहित न्यू फरक्का, बोनिडंगा, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : छठ स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ाया गया


Related Post
Recent Posts