Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शिक्षक की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी : BSEB ने निकाला STET का विज्ञापन,23 अगस्त तक कर सकते हैं ONLINE आवेदन

BySumit ZaaDav

अगस्त 9, 2023
GridArt 20230809 123602759

बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) की घोषणा कर दी गई है…बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) ने इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है.इसके लिए अभ्यर्थी 9 अगस्त से 23 अगस्त तक ऑनलाइन कर सकते हैं.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने विज्ञापन में परीक्षा की विस्तृत जानकारी के साथ ही अहर्ता,बिषय,आयु,फीस एवं अन्य प्रकिया के बारे में जानकारी दी है.इसके लिए http://bsebstet.com/ पर पूरी जानकारी ले सकतें हैं।

इस विज्ञापन के अनुसार माध्यमित शिक्षा निदेशक के 31 जुलाई 2023 को मिले आदेश के आलोक में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा(STET) का आयोजन किया जा रहा है.इसके लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार पेपर-1(माध्यमिक) के तहत आने वाले बिषयों और पेपर-2 (उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषय के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.इसके लिए 9 से 23 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

विज्ञापन के अनुसार माध्यमिक क्लास के लिए पेपर वन लिए जाएंगे.इस पेपर वन के तहत हिन्दी,उर्दू,बंगला,मैथिली,संस्कृत,अरबी,फारसी,भोजपुरी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. इसके साथ ही शारीरिक शिक्षा,सगीत,ललितकला,नृत्य एवं दिव्यांगो के लिए विशेष विद्यालय अध्यापक पद के लिए परीक्षा ली जाएगी।

वहीं उच्च माध्यमिक क्लास के लिए पेपर-2 लिे जाएंगे.इस पेपर -2 के तहत हिन्दी,उर्दू,अंग्रेजी,संस्कृत,बांगला,मैथिली,मगही,अरबी,फारसी,भोजपुरी,पाली प्राकृत,गणित,भौतिक विज्ञान,रसायन शास्त्र,जीव विज्ञान,इतिहास,भूगोल,राजनीति शास्त्र,समाज शास्त्र,अर्थशास्त्र,दर्शनशास्त्र,मनोविज्ञान,गह विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी.इसके साथ ही वाणिज्य,कम्यप्यूटर साइंस,कृषि और संगीत विषय के लिए भी परीक्षा ली जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *