देश में मानसून ने दस्तक दे दी है, केरल तट पर इसके आने के बाद बिहार में भी लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है. फिलहाल मानसून की बौछार में आकर रूकी हुई है. वहीं प्री मानसून का असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसकी वजह से बिहार का उत्तर पूर्व हिस्सा बारिश से प्रभावित है. इन सभी जिलों में बारिश सक्रिय हो गई है।
कई जिलों में होगी बारिश: जहां एक तरफ उत्तर पूर्व हिस्सा बारिश से प्रभावित है. वहीं दक्षिण पश्चिम बिहार अभी भी गर्म हवाओं और लू की चपेट में हैं. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया है कि जहां उत्तरी हिस्सों के तराई वाले जिलों में आंधी बारिश आसार नजर आ रहे हैं, वहीं अब दक्षिण बिहार के हिस्सों में भी इसकी झलक देखने को मिलेगी।
तेज हावाओं से मौसम होगा सुहाना: प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दरभंगा में न्यूनतम तापमान 22 डीग्री दर्ज किया गया है. वहीं मधुबनी, सुपौल, अररिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और किशनगंज में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
दक्षिण पश्चिम बिहार में गर्मी का कहर: दक्षिण पश्चिम बिहार अभी भी गर्मी की चपेड में है. पिछले 24 घंटों में वैशाली में सबसे ज्यादा तापमान 41.1 डीग्री देखने को मिला है. इसके साथ ही औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर, अरवल, भभुआ, रोहतास और जहानाबाद में आज उमस वाली गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा देगी. वहीं शाम तक लोगों को इससे राहत मिल सकती है।