बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! पटना से अयोध्या होकर लखनऊ तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

GridArt 20231210 114823699

पटना से लखनऊ जाने वाले वाले और अयोध्या की यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही भारतीय रेल पटना से लखनऊ के लिएवंदे भारत ट्रेनचलाने की तैयारी कर रही है. यह ट्रेन अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी. इससे बिहार के वैसे यात्रियों को काफी सुविधा होगी, जिनका लखनऊ आना जाना लगा रहता है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने इसके लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रेलवे ने रूट सर्वे नोटिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है. अब बिहार को जल्द ही पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का तोहफा मिलेगा. दरअसल, रेलवे के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसे में बिहार से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी. यह भी एक कारण है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के देखते हुए इस रूट में वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।

बताया जा रहा है कि पहले पटना से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन को सुल्तानपुर से होकर चलाए जाने की योजना थी. इसको लेकर सर्वेक्षण का काम भी पूरा हो गया था. बाद में राम मंदिर के उद्घाटन को देखते हुए इसके रूट में बदलाव लाए जाने का फैसला लिया गया है. मालूम हो कि 2024 जनवरी में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इसलिए पर्यटन और तीर्थ के दृष्टिकोण से भी इसे अयोध्या होकर चलाए जाने का फैसला लिया गया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.