बिहारवालों के लिए खुशखबरी! इन जिलों से होकर नई दिल्‍ली के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रायल हुआ पूरा

GridArt 20231208 160001410

सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के लोगों को बंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। समस्तीपुर डीआरएम ने इसका प्रस्ताव भेजा है। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल अब इस पर मुहर लगाएंगे। उसके बाद रेलबे बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर बंदे भारत ट्रेन सीतामढ़ी से दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र स्टेशन होते हुए नई दिल्‍ली के लिए,चलाई जाएगी। इसके लिए सीतामढ़ी, जयनगर, दरभंगा, समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रायल लिया गया है।

सीतामढ़ी से लेकर समस्तीपुर तक रेलवे लाइन के किनारे से अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है, ताकि वंदे भारत चलाने के दौरान रास्ते में किसी प्रकार का व्यवाधान उत्पन्न नहीं हो। सीतामढ़ी से इसके चलने पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रामायण सर्किट से जुड़ाव होगा। सीतामढ़ी आने वाले पर्यटक माता जानकी की जन्मभूमि का भ्रमण कर आनंदित होंगे। देशभर में अगले साल मार्च 2024 तक लगभग 75 बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की रेलबे की योजना है। लगभग दो सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से यह चलती है। पहली बंदे भारत एक्सप्रेस5 फरवरी; 2019 को दिल्‍ली- वाराणसी रूट पर चलाई गई थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.