चीन बुधवार से सिंगापुर और ब्रुनेई के नागरिकों के लिए 15 दिवसीय फ्री वीजा एंट्री को फिर से शुरू करने जा रहा है। चीन ने दोनों देशों में उनके दूतावास से कहा कि कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए इस वीजा को निलंबित किया गया था। इसे निलंबित किए हुए तीन साल से अधिक का समय बीत चुका है। दूतावासों ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि व्यापार, दर्शनीय स्थलों की यात्रा, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने और पारगमन के लिए यात्रा करने वाले साधारण पासपोर्ट वाले सिंगापुर और ब्रुनेई के नागरिकों के लिए चीन में वीजा फ्री एंट्री उपलब्ध होगा।
इन देशों के लिए चीन की वीजा फ्री एंट्री
बता दें कि चीन ने दिसंबर महीने में जीरो कोविड नियमों को हटा लिया था। इसके बाद मार्च महीने से फिर से पर्यटक वीजा जारी करना शुरू कर दिया था। चीन भी अब अपने नागरिकों के लिए सिंगापुर की वीजा मुक्त यात्रा की मांग कर रहा है। बता दें कि दुनियाभर में जब कोविड 19 महामारी अपने पैर फैला रहा था, उस दौरान चीन समेत बाकि दुनियाभर के देशों ने उड़ानों पर रोक लगा दी थी। चीन के वुहान सिटी से निकले कोरोना वायरस ने खूब तबाही मचाई थी। ऐसे में अब चीन ब्रुनेई और सिंगापुर के लिए वीजा फ्री एंट्री फिर से शुरू करने जा रहा है।