लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजर युवाओं पर है. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा किया जा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में नौकरियों की बहार आने वाली है. बता दें कि गुरुवार ने बिहार के दोनों डिप्टी सीएम मंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें बिहार में 12 लाख लोगों को नौकरी कैसे दी जाए इसपर चर्चा की।
बिहार में और बनेंगे एयरपोर्टः बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लगभग 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देनी है. 11 लाख लोगों को सीधा रोजगार देने का काम करना है. उन्होंने बिहार में एयरपोर्ट बढ़ाने की भी बात कही. कहा कि कई एयरपोर्ट के निर्माण नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में होंगे. इसके साथ ही कई एक्सप्रेसवे पर काम शुरू होने वाला है. सम्राट चौधरी ने कहा कि इन सब चीजों पर चर्चा की जा रही है।
“बिहार के 12 लाख लोगों को नौकरी देनी है. 11 लाख लोगों को सीधा रोजगार देने का काम होगा. बिहार में एरपोर्ट भी बढ़ाया जाएगा. इसके साथ कई और काम किए जाएंगे.गांव के युवाओं को युवा क्लब के माध्यम से खेलने की पूरी व्यवस्था करनी है. जनता के कल्यान के लिए कैसे काम किया जाए, बैठक में इसी पर चर्चा की गयी है.” -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
सीएम से मिलने पर क्या बोले सम्राट? भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक में तमाम मंत्रियों को आमंत्रित किया गया था. बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ बिहार प्रभारी ने बैठक की और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान सम्राट चौधरी अचानक सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए पहुंचे. इसको लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि काम के सिलसिले में मिलने के लिए गए थे।
“नीतीश कुमार हमारे नेता और मुख्यमंत्री हैं. हमलोगों के बीच में बात होती रहती है. सीएम के पास जाने में कोई रुकावट है क्या? बीजेपी अपार बहुमत से बिहार में चुनाव जीती है और देश में सरकार बनाई. अब जनता का काम करना है.” -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार
कितने को मिलेगी नौकरी? विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनडीए ने युवाओं को रिझाने के लिए रणनीति तैयार की है. तेजस्वी यादव ने जिस तरीके से रोजगार को मुद्दा बनाया है. ऐसे में एनडीए नेता रोजगार के जरिए ही चुनावी वैतरणी पर करना चाहती है. अब देखना है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार बिहार में कितनी नौकरियां देती है।