दिवाली-छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, 4 स्पेशल ट्रेनें दौड़ने को तैयार, टाइम शेड्यूल और रूट जारी

GridArt 20231017 122404386

दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने 4 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेने दौड़ाने का फैसला लिया है। ट्रेन कहां से कहां तक जाएंगी और रास्ते में किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी? ट्रेन के रवाना होने और वापस आने की टाइमिंग क्या रहेगी, इसका शेड्यूल जारी हो गया है। इससे जहां यात्रियों को आने-जाने में सुविधा होगी, वहीं ट्रेनों में भीड़ में भी कमी आएगी। रेलवे आनंद विहार-पटना, वाराणसी-माता वैष्णो देवी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस और पुणे-गोरखपुर के बीच ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों में रिजर्वेशन की सुविधा भी मिलेगी। यात्री समय रहते बुकिंग कराकर फायदा उठाएं।

एक गाड़ी 10 दिसंबर तक के लिए शेड्यूल

ट्रेन नंबर 02391/02392 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल–पटना सुपरफास्ट स्पेशल 6 फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 02391 पटना से आनंद विहार के लिए हर शनिवार को दौड़ेगी और यह 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक के लिए शेड्यूल है। ट्रेन नंबर 02392 आनंद विहार टर्मिनल से पटना वापस आएगी, जो हर रविवार को रात के 11:30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक के लिए शेड्यूल है। यह ट्रेन अपने रूट पर दोनों साइडों में दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर स्टॉपेज लेगी।

बनारस के लिए ट्रेन 2 दिसंबर तक दौड़ेगी

ट्रेन नंबर 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस 27 नवंबर से हर सोमवार को दौड़ेगी। ट्रेन नंबर 01053 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 17 अक्तूबर से 28 नवंबर हर मंगलवार के लिए शेड्यूल है। ट्रेन नंबर 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे के बीच दौड़ेगी। ट्रेन नंबर 01431 पुणे-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल 20 अक्तूबर से एक दिसंबर के लिए शेड्यूल है। यह हर शुक्रवार को पुणे से चलेगी। ट्रेन नंबर 01053 गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट वापसी में हर शनिवार को गोरखपुर से रात साढ़े 11 बजे चलेगी। यह 21 अक्तूबर से 2 दिसंबर के लिए शेड्यूल है। ट्रेन रास्ते में दोनों साइड में अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ चारबाग, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर स्टॉपेज लेगी।

वैष्णो देवी ट्रेन 22 अक्टूबर तक रोज चलेगी

रेलवे ने वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन दौड़ाने का फैसला भी लिया है। माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी। ट्रेन नंबर 04610 कटड़ा-वाराणसी स्पेशल 20 अक्तूबर के लिए शेड्यूल है। ट्रेन नंबर 04609 वाराणसी-कटरा स्पेशल 18 और 22 अक्तूबर के लिए शेड्यूल है। ट्रेन दोनों साइडों में शहीद कैप्टन तुषार महाजन (ऊधमपुर), जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर स्टॉपेज लेगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts