Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे दौड़ाएगा 4 स्पेशल ट्रेनें, टाइमिंग शेड्यूल और रूट जारी

BySumit ZaaDav

सितम्बर 20, 2023
GridArt 20230920 155058002

हरियाणा, पंजाब और नई दिल्ली के यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच समर स्पेशल गाड़ियों के 4 फेरे बढ़ाए हैं। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे द्वारा यह फैसला लिया गया है।

बढ़ती भीड़ के चलते रेलवे ने लिया फैसला

माता रानी के भक्तों के लिए बढ़ती भीड़ के बीच रेलवे की एक बड़ी सौगात है। गाड़ी नंबर-04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर को नई दिल्ली से रात साढ़े 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम साढ़े 6 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। हालांकि इन ट्रेनों के फेरे 29 सितंबर से शुरू होंगे।

30 सितंबर को नई दिल्ली से चलेगी ट्रेन

गाड़ी नंबर-04081 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर को नई दिल्ली से रात साढ़े 11 बजे चलकर कर अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। वापसी में 04082 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम साढ़े 6 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *